तमिलनाडु में 19 फरवरी को स्थानीय निकाय चुनाव हुए थे और निकाय चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। राज्य में आखिरी बार 2011 में निकाय चुनाव हुए थे। निकाय चुनाव में 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 490 पंचायतों के लिए वोट डाले गए। कुल 12607 पदों के लिए 57,778 उम्मीदवार मैदान में थे। निकाय चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए एक प्रत्याशी ने नकली सोने के सिक्के बांटे थे।
तमिलनाडु के अंबुर में काउंसलर पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार मनीमेगलाई दुरैपंडी ने कथित तौर पर 18 फरवरी की रात को अपने क्षेत्र के परिवारों को सोने के सिक्के दिए। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मतदाताओं ने बताया कि प्रत्याशी ने हर परिवार को एक छोटे से डिब्बे में एक सोने का सिक्का दिया और मतदाताओं से आग्रह किया कि वोटों की गिनती तक इसे नहीं खोलना है। प्रत्याशी ने वोटरों से कहा कि अगर वह इसे 3 दिन के अंदर खोलने का प्रयास करेंगे तो राज्य चुनाव आयोग को पता चल जाएगा और वह इसे जब्त कर लेंगे।
हालांकि प्रत्याशी के मना करने के बावजूद कुछ लोगों ने रविवार को डिब्बे को खोला और जब उन्होंने इस डिब्बे को खोला तो वो आश्चर्यचकित हो गए, क्योंकि इसमें सोने के नहीं बल्कि तांबे के सिक्के थे। इन सिक्कों पर सोने की पतली सी लेयर चढ़ी हुई थी। एक महिला ने बताया कि प्रत्याशी ने कहा था कि उसने अपने घर पर 20 लाख रुपए का लोन लिया है और इन सिक्कों को खरीदा है। फिर प्रत्याशी ने मतदाताओं से वोटों की भीख मांगी।
मतदाता प्रत्याशी द्वारा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और वह मुकदमा भी दर्ज नहीं करवा सकते क्योंकि वोट के लिए कुछ लेना गुनाह है। वहीं पर लोग सोच रहे हैं कि अगर प्रत्याशी ने चुनाव के पहले ऐसा उनके साथ किया है तो चुनाव जीत जाती तो कैसा करतीं। एक महिला ने बताया कि जिन लोगों ने भी सिक्कों के लालच में उनको वोट दिया है वह इस समय अपने फैसले पर दुख प्रकट कर रहे हैं।
तमिलनाडु निकाय चुनाव में 60 फ़ीसदी मतदान हुआ था और आज वोटों की गिनती हो रही है। डीएमके ने दावा किया है कि वह तमिलनाडु की सभी 21 निगमों को जीतेगी।