Tamil Nadu: शहरी निकाय चुनाव में हिजाब पहनकर वोट देने पहुंची महिला, मचा हंगामा- उदयनिधि ने दिया ये बयान

Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi
Hari Bhoomi: Haryana News, India News, International News, CG News, MP News, Uttar pradesh news, Bihar News, Delhi-Ncr News, Rajasthan News, Lifestyle News, Chhattisgarh Breaking News, Career, Jokes, Coronavirus, Latest Entertainment News - हरिभूमि 
Tamil Nadu: शहरी निकाय चुनाव में हिजाब पहनकर वोट देने पहुंची महिला, मचा हंगामा- उदयनिधि ने दिया ये बयान
Feb 19th 2022, 07:39, by faiyaz

Tamil Nadu Urban Local Body Elections: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहरी स्थानीय निकाय चुनावों (urban local body elections) के लिए आज सुबह से वोटिंग हो रही है। मतदान केंद्रों (polling stations ) पर सुबह से ही वोटर्स की लंबी कतारें दिखने को मिल रही है। 

इसी दौरान मदुरै में भारतीय जनता पार्टी बूथ समिति के एक सदस्य ने एक पोलिंग बूथ पर हिजाब पहनकर पहुंची एक महिला को लेकर आपत्ति जताते हुए महिला से हिजाब उतारने को कहा। जिसका द्रमुक और अन्नाद्रमुक के सदस्यों ने विरोध किया है। जिसको लेकर बवाल हो गया जिस कारण पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ गया। इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से दी गई है। 

इस मामले पर डीएमके विधायक उदयनिधि स्टालिन (DMK MLA Udayanidhi Stalin) ने बयान दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उदयनिधि स्टालिन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ऐसा करती रही है, हम इसके पूरी तरह खिलाफ हैं। तमिलनाडु की जनता जानती है कि किसे चुनना है और किसे नकारना है। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के लोग इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगे। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि तमिलनाडु में 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 490 नगर पंचायतों में एक ही फेस में मतदान हो रहा है। राज्य चुनाव आयोग वेब स्ट्रीमिंग और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पोलिंग बूथों की निगरानी कर रहा है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षा के लिए करीब एक लाख पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form