Ranji Trophy: IPL नीलामी में 9 करोड़ में बिकने वाले Shahrukh khan ने किया कमाल, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर जड़े 194 रन Feb 20th 2022, 09:45, by Kuldeep Sharma ![](https://www.haribhoomi.com/h-upload/2022/02/20/500x300_1387454-dhjff.jpg) खेल। तमिलनाडु (Tamil Nadu) टीम के स्टार बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने शानदार प्रदर्शन के चलते काफी चर्चाओं में रहते हैं। शाहरुख खान को आईपीएल नीलामी 2022 (IPL Auction 2022) के दौरान पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 9 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। शाहरुख ऑक्शन के बाद काफी चर्चाओं में रहे हैं। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में एक बार फिर से शतक जड़कर साबित कर दिया है कि वह किसी भी बल्लेबाज से कम नहीं हैं। शाहरुख ने दिल्ली (Delhi) के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान शानदार बल्लेबाजी की। रणजी ट्रॉफी में दिखाया दमखम
रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप एच के एक मैच दिल्ली-तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है। जिसमे शाहरुख इस दौरान सिर्फ 6 रन से दोहरे शतक जड़ने से चूक गए, लेकिन उनके और बाबा इंद्रजीत की शानदार पारी के चलते तमिलनाडु ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के तीसरे दिन यानी शनिवार को 42 रन की शानदार बढ़त हासिल की थी।
Shahrukh khan ने की शानदार बल्लेबाजी
शाहरुख ने 148 गेंदों की मदद लेते हुए जिसमे 20 चौकों और 10 छक्कों के चलते 194 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जबकि इस दौरान इंद्रजीत के बल्ले से 117 रन निकले। उन्होंने 149 गेंद में 17 चौके और दो छक्के जड़े। इन दोनों खिलाड़ियों ने छठे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। जिससे तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 494 रन जड़े थे।
|