Pro Kabaddi: Telugu Titans को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची Dabang Delhi, हार की वजह से पलटन की राह मुश्किल Feb 19th 2022, 01:06, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>Pro Kabaddi League Season 8:</strong> शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 127वें मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने 43-36 से हरा दिया. इस हार के बावजूद पुनेरी पलटन आखिरी मुकाबला जीतकर प्लेऑफ्स में जगह बना सकती है. पहले हाफ में पलटन ने धमाकेदार शुरुआत की और 20-10 से बढ़त बना ली. दूसरे हाफ में बंगाल वॉरियर्य ने कमाल का खेल दिखाया और 33 अंक बटोर कर पलटन की मुश्किलें बढ़ा दीं. इस मैच में मोहित गोयत (Mohit Goyat) ने 15 अंक हासिल किए, तो और कोई भी पलटन का खिलाड़ी 5 अंकों के आंकड़ें को भी नहीं छू सका.</p> <p style="text-align: justify;">दूसरी ओर मनिंदर सिंह (Maninder Singh) ने सीजन का 16वां सुपर 10 लगाकर पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) की बरबरी कर ली. अब पलटन को अपना आखिरी मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) से खेलना है और इस मुकाबले में जीतने वाली टीम प्लेऑफ्स में जगह बनाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुजरात जायंट्स ने थलाइवाज को हराया</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक अन्य मुकाबले में गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने तमिल थलाइवाज (Tamil Thaliavas) को हराकर प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इस मुकाबले को जायंट्स ने 43-33 के स्कोर से जीता. इस मुकाबले में थलाइवाज की डिफेंस ने अपना पुराना अवतार दिखाया लेकिन जायंट्स के खिलाड़ी मौका गंवाना नहीं चाहते थे और वापसी करते हुए पहले हाफ तक 16-13 से बढ़त हासिल कर ली.</p> <p style="text-align: justify;">दूसरे हाफ में परवेश भैंसवाल (Parvesh Bhainswal) और गिरिश मारुती एर्नाक (Girish Maruti Ernak) ने शानदार खेल दिखाया और थलाइवाज को आगे नहीं निकलने दिया. परवेश ने अपना हाई-5 पूरा किया. वहीं रेडिंग विभाग में महेंदर राजपूत (Mahender Rajput) भी आज खूब गरजे और अपना सुपर 10 पूरा किया. हालांकि इस जीत ने गुजरात को प्लेऑफ्स का टिकट नहीं दिला है लेकिन प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. अगले मुकाबले में वो यू मुंबा (U Mumba) को हराकर अंतिम छह में जगह बना लेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जीत के साथ समीफाइनल में पहुंची दिल्ली</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 128वें मुकाबले में तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) को दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने 40-32 से हरा दिया. इस जीत से जहां दिल्ली ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली, तो वहीं टाइटंस को सिर्फ एक जीत के साथ सीजन खत्म करना पड़ा. नवीन कुमार (Naveen Kumar) के बिना मैच पर उतरी दिल्ली ने शुरू से ही टाइटंस पर बढ़त बना ली और अंत तक कायम रखा. अंकित बेनिवाल (Ankit Beniwal) ने मैच में एक टैकल के साथ 10 अंक हासिल किए, तो दिल्ली के लिए विजय और नीरज नरवाल (Neeraj Narwal) ने 6-6 अंक बटोरे. मंजित छिल्लर (Manjeet Chhillar) ने सुपर टैकल के साथ तीन अंक हासिल किए.</p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a title="PKL-8: प्रो कबड्डी सीजन 8 के Final मुकाबले की तारीख की घोषणा, अभी तक सिर्फ पायरेट्स की Playoffs में जगह पक्की" href="https://www.abplive.com/sports/kabaddi/pkl-final-date-when-to-watch-patna-pirates-dabang-delhi-kabaddi-final-playoffs-kanaddi-news-khel-samachar-sports-news-kabaddi-facts-pro-kabaddi-2063468" target="">PKL-8: प्रो कबड्डी सीजन 8 के Final मुकाबले की तारीख की घोषणा, अभी तक सिर्फ पायरेट्स की Playoffs में जगह पक्की</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a title="Pro Kabaddi: PKL-8 के Playoffs में पहुंची UP Yoddha, रोमांचक मुकाबले में U Mumba को 35-28 से हराया" href="https://www.abplive.com/sports/kabaddi/kabaddi-pkl-8-khel-samachar-pkl-up-yoddha-beat-u-mumba-to-reach-in-playoffs-kabaddi-samachar-pkl-8-points-table-pro-kabaddi-league-2021-22-2063873" target="">Pro Kabaddi: PKL-8 के Playoffs में पहुंची UP Yoddha, रोमांचक मुकाबले में U Mumba को 35-28 से हराया</a></strong></p> |