प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 की ये हैं सबसे बेहतरीन डिफेंडर्स की जोड़ियां, जिन्होंने विरोधी रेडर्स को चटाई है धूल Feb 22nd 2022, 16:28, by ABP Live <p style="text-align: justify;">प्रो कबड्डी के दूसरे हाफ में सभी टीमों ने अपनी डिफेंस को मजबूत करने की कोशिश की. लेकिन उस पहल की शुरुआत तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने की और सागर राठी (Sagar Rathi) के साथ कप्तान सुरजीत सिंह (Surjeet Singh) उसके सुत्रधार रहे. इसके बाद सभी टीम ने डिफेंस पर काम किया और जिस टीम ने अपनी डिफेंस को मजबूत किया वो आज सेमीफाइनल में पहुंत चुके हैं. दिल्ली में जहां जोगिंदर, आशु मलिक, जीवा कुमार (Jeeva Kumar) और मंजीत छील्लर (Manjeet Chhillar) हैं, तो यूपी के सुमित और नीतेश के टैकल को भला कौन भूल सकता है. चलिए इस सीजन के ऐसे ही तीन बेहतरीन जोड़ियों पर नजर डालते हैं, जिन्होंन डिफेंस के बल पर कई मुकाबले जिताएं हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुमित सांगवान और नीतेश कुमार</strong></p> <p style="text-align: justify;">प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) इतिहास के सबसे बड़े रेडर के न चलने के बाद यूपी योद्धाओं पर दबाव बनता गया लेकिन सुरेंदर गिल (Surender Gill) के साथ डिफेंडर्स ने मिलकर इसका हल निकाला और लगातार अंक हासिल कर टीम को प्लेऑफ्स की दौड़ में बनाए रखा. दोनों ने मिलकर इस सीजन बड़े से बड़े रेडर्स को टैकल किया. सुमित सांगवान (Sumit Sangwan) ने इस सीजन 23 मुकाबले खेले हैं और 61 टैकल प्वाइट्स हासिल किए हैं और साथ में हाई-5 भी लगाया है. वहीं कप्तान नीतेश कुमार (Nitesh Kumar) ने 23 मुकाबलों में 55 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए हैं, तो दो हाई-5 भी लगाया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सागर राठी और सुरजीत सिंह</strong></p> <p style="text-align: justify;">इन दोनों ने डिफेंस के बल पर टीम को जीतना सिखाया. यही वजह थी कि टीम जीत की पटरी पल लौट आई. सागर अभी भी इस सीजन के बेस्ट डिफेंडर हैं. सीजन की बेस्ट डिफेंसिंव टीमों में से एक थलाइवाज के लिए सागर और सुरजीत ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 20 मुकाबलों में दो हाई-5 के साथ 53 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए हैं, तो सागर ने 22 मुकाबलों में इस सीजन 82 टैकल प्वाइंट्स दर्ज किए हैं और साथ में 8 हाई-5 पूरा किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोहम्मद्रेजा चियानेह और नीरज कुमार</strong></p> <p style="text-align: justify;">पटना पायरेट्स (Patna Pirates) इस सीजन सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है. टीम ने 22 में से 16 मुकाबले जीते हैं और इसके सबसे ज्यादा श्रेय टीम की एकजुट प्रदर्शन को जाता है. पायरेट्स इकलौती टीम है, जिसकी रेडिंग विभाग जितनी मजबूत है, उनती ही मजबूत उनकी डिफेंस लाइन है. मोहम्मद्रेजा चियानेह (Mohammadreza) ने इस सीजन 22 मुकाबलों में 81 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए हैं, तो 9 हाई-5 लगाकर सबसे अधिक हाई-5 लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके साथ नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने भी बखूबी उनका साथ दिया है और 21 मुकाबलों में 51 टैकल कर चुके हैं. इस दौरन नीरज ने 2 हाई-5 भी पूरा किया है.</p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a title="प्रो कबड्डी सीजन 8 के सेमीफाइनल में पहुंची ये चार टीमें, जानिए कब होंगे अंतिम चार के मुकाबले" href="https://www.abplive.com/sports/kabaddi/four-teams-have-qualified-for-semifinals-kabaddi-pkl-8-khel-samachar-semifinal-where-to-watch-pkl-8-kabaddi-samachar-pro-kabaddi-league-2021-22-2066664" target="">प्रो कबड्डी सीजन 8 के सेमीफाइनल में पहुंची ये चार टीमें, जानिए कब होंगे अंतिम चार के मुकाबले</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a title="दूसरे एलिमिनेटर में Bengaluru Bulls ने Gujarat Giants को हराया, सेमीफाइनल में Dabang Delhi से लेगी पंगा" href="https://www.abplive.com/sports/kabaddi/khel-samachar-pkl-playoffs-bengaluru-bulls-beat-gujarat-giants-pawan-sehrawat-eliminator-2-kabaddi-pkl-8-kabaddi-league-2021-22-2066639" target="">दूसरे एलिमिनेटर में Bengaluru Bulls ने Gujarat Giants को हराया, सेमीफाइनल में Dabang Delhi से लेगी पंगा</a></strong></p> |