चारों टीमों के बीच सेमीफाइनल में जाने की जंग होगी।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 8 के एलिमिनेटर मुकाबले सोमवार को खेले जाएंगे। पीकेएल सीजन-8 का पहला एलिमिनेटर मुकाबला यूपी योद्धा और पुनेरी पलटन के बीच होगा। वहीं दूसरा मैच गुजरात जायंट्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच खेला जाएगा। चारों ही टीमें काफी खतरनाक हैं। कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है।
प्लेऑफ से पहले सभी कप्तानों ने अपनी हुंकार भर दी है। नितेश कुमार, नितिन तोमर, सुनील कुमार और पवन सेहरावत ने कहा है कि उनकी तैयारी पूरी है। कोई भी किसी को हल्के में नहीं ले रहा है।
यूपी योद्धा vs पुनेरी पलटन
यूपी योद्धा की टीम लीग स्टेज में प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रही थी। उन्होंने 22 में से 10 मुकाबले जीते थे और उनके तीन मैच टाई रहे थे। यूपी योद्धा ने लगातार चौथी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। पीकेएल सीजन-8 में वो जरूर फाइनल में जगह बनाना चाहेंगे। परदीप नरवाल एलिमिनेटर से ठीक पहले फॉर्म में आ चुके हैं और इससे टीम और भी खतरनाक हो गई है। नितेश कुमार और सुमित पर डिफेंस का सारा दारोमदार होगा और पुनेरी पलटन को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
पुनेरी पलटन ने लीग स्टेज में 22 में से 12 मुकाबले जीते थे लेकिन सिर्फ एक टाई कर पाए थे। यही वजह है कि वो छठे पायदान पर रहे थे और अंतिम समय में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। असलम ईनामदार और मोहित गोयत अच्छी लय में हैं। इसी वजह से यूपी के डिफेंस के सामने उन्हें रोकने की चुनौती रहेगी। विशाल भारद्वाज भी फॉर्म में आ चुके हैं। हालांकि देखने वाली बात होगी कि पुनेरी पलटन के दो युवा रेडर्स प्लेऑफ के दबाव में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। यूपी योद्धा की चुनौती से पार पाना उनके लिए आसान नहीं होगा।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग-7
यूपी योद्धा – परदीप नरवाल, सुरेंदर गिल, श्रीकांत जाधव, नितेश कुमार, सुमित, शुभम कुमार और आशु सिंह।
पुनेरी पलटन – मोहित गोयत, असलम ईनामदार, नितिन तोमर, विशाल भारद्वाज, संकेत सावंत, सोमबीर और अबिनेश नादराजन।
गुजरात जायंट्स vs बेंगलुरू बुल्स
गुजरात जायंट्स के लिए पीकेएल सीजन 8 की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी। हालांकि धीरे-धीरे उन्होंने अपनी लय पकड़ी और उसके बाद लगातार मैच जीतने लगे। टीम ने लीग स्टेज में 22 में से 10 मुकाबले जीते थे और चार टाई खेले थे। यू-मुम्बा के खिलाफ आखिरी मुकाबला जीतकर उन्होंने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। गुजरात की ताकत उनका डिफेंस है लेकिन इस बार सामने पवन सेहरावत होंगे। कप्तान सुनील कुमार ने पहले ही कह दिया है कि टीम का फोकस हाई फ्लायर को रोकने पर रहेगा। वहीं रेडर्स से भी गुजरात को काफी उम्मीदें रहेंगी। अजय कुमार, राकेश और परदीप के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
Related News |ARTICLE CONTINUES BELOW
बेंगलुरू बुल्स की अगर बात करें तो उनके लिए अभी तक सबसे बड़े प्लेयर पवन सेहरावत ही रहे हैं। वो इस पीकेएल सीजन दूसरे सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर हैं। पहले स्थान पर मौजूद अर्जुन देशवाल से वो मात्र एक प्वॉइंट पीछे हैं। ऐसे में पवन सेहरावत इस मुकाबले में वो रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। वो इस पीकेएल सीजन सबसे ज्यादा प्वॉइंट हासिल करने वाले प्लेयर बन जाएंगे। टीम का सारा दारोमदार भी एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हीं के ऊपर होगा। हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 20 प्वॉइंट लेकर पवन सेहरावत ने बता दिया है कि वो कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। वहीं सौरभ नांदल और अमन को डिफेंस में अपनी भूमिका निभानी होगी।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग-7
गुजरात जायंट्स – अजय कुमार, सुनील कुमार, प्रवेश भैंसवाल, राकेश, महेंद्र राजपूत, हादी ओस्त्राक और गिरीश एर्नाक।
बेंगलुरू बुल्स – पवन सेहरावत, मयूर कदम, महेंद्र सिंह, भरत, चंद्रन रंजीत, अमन और सौरभ नांदल।
The post पीकेएल 8: सोमवार को खेले जाएंगे दमदार एलिमिनेटर मुकाबले appeared first on Khel Now.