प्रो कबड्डी सीजन 8 में सिर्फ 4 खिलाड़ियों ने पूरा किया है 5 हाई-5, जानिए किसके नाम है सबसे अधिक टैकल...

sports
 
thumbnail प्रो कबड्डी सीजन 8 में सिर्फ 4 खिलाड़ियों ने पूरा किया है 5 हाई-5, जानिए किसके नाम है सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स
Feb 23rd 2022, 11:27, by ABP Live

<p style="text-align: justify;">प्रो कबड्डी सीजन 8 के 132 मुकाबलों के बाद प्लेऑफ्स में पहुंचने वाले छह टीमों का फैसला हुआ. जहां पटना पायरेट्स (Patna Pirates) और दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई, तो गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants), यूपी योद्धा, पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) और बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को एलिमिनेटर में जगह मिली. एलिमिनेटर्स में गुजरात और पुनेरी की टीमें हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं, तो यूपी योद्धा और बेंगलुरु बुल्स ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. इस दौरान बेहतरीन डिफेंस करने वाले खिलाड़ियों पर एक नज़र डालते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोहम्मदरज़ा शादलु</strong></p> <p style="text-align: justify;">पटना पायरेट्स की टीम इस सीजन एकजुट होकर खेली है. टीम किसी भी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रही है लेकिन टीम के एक खिलाड़ी ने लगातार प्रभावित किया है. ईरान के मोहम्मदरज़ा शादलु (Mohammadreza Chiyaneh) की डिफेंस का तोड़ कोई रेडर नहीं ढूंढ सका है. इस सीजन अपना डेब्यू करने वाले शादलु ने 22 मुकाबले खेलकर 9 हाई-5 पूरा किया है. और वो इतिहास के 20वें सबसे बेहतरीन डिफेंडर बन गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सागर राठी</strong></p> <p style="text-align: justify;">जिस तमिल थलाइवाज&nbsp; (Tamil Thalaivas) ने इस सीजन दूसरी टीमों को डिफेंस के बल पर मैच जीतना सिखाया, वहीं टीम अगले दौर में जगह नहीं बना सकी लकिन सागर ने अकेले कोशिश की और सीजन के बेस्ट डिफेंडर में से एक बने रहे. वो अभी भी सबसे अधिक टैकल प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं, तो 22 मुकाबलों में 8 हाई-5 भी पूरा कर चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोमबीर</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक समय था जब पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर माना जा रहा था लेकिन सोमबीर (Sombir) ने लगातार 3 हाई-5 लगाई और टीम को जीत दिलाकर प्लेऑफ्स में पहुंचा दिया. पलटन को प्लेऑफ्स में हार झेलनी पड़ी लेकिन सोमबीर ने दिखा दिया कि वो आने वाले समय में टीम के लिए क्या कर सकते हैं. सोमबीर ने पलटन के लिए 19 मुकाबले खेले और 5 हाई-5 पूरा किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जयदीप</strong></p> <p style="text-align: justify;">हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) सीजन की शुरुआत में सबसे मबजूत डिफेंस वाली टीम मानी जा रही थी. टीम में सुरेंदर नाडा (Surender Nada) और मोहित, जयदीप और रवि कुमार जैसे दिग्गजों और युवाओं का तालमेल था लेकिन इनमें से जयदीप (Jaideep) ने अपनी अलग ही पहचान बनाई और ऑरेन्ज स्लीव्स हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने इस सीजन 22 मुकाबलों में 5 हाई-5 पूरा किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="दबंग दिल्ली से पंगा लेने मैट पर उतरेगी पवन सहरावत की बेंगलुरु बुल्स, जीतने वाली टीम को मिलेगी फाइनल की टिकट" href="https://www.abplive.com/sports/kabaddi/khel-samachar-pkl-semifinal-dabang-delhi-vs-bengaluru-bulls-head-to-head-kabaddi-pkl-8-naveen-kumar-pawan-sehrawat-kabaddi-league-2021-22-2067471" target="">दबंग दिल्ली से पंगा लेने मैट पर उतरेगी पवन सहरावत की बेंगलुरु बुल्स, जीतने वाली टीम को मिलेगी फाइनल की टिकट</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a title="प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचने के इरादे से मैट पर उतरेगी यूपी योद्धा, पटना से लेगी पंगा" href="https://www.abplive.com/sports/kabaddi/khel-samachar-pkl-semifinal-patna-pirates-vs-up-yoddha-head-to-head-kabaddi-pkl-8-pardeep-narwal-monu-goyat-kabaddi-league-2021-22-2067470" target="">प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचने के इरादे से मैट पर उतरेगी यूपी योद्धा, पटना से लेगी पंगा</a></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form